तीन छोटी परियों की कहानी (Hindi Kahaniyan) : बहुत दूर एक छोटे से शहर में तीन नन्ही परियां रहती थी। जिनका नाम पिंक,वैलट और फ़्लोरा था। उनकी पारी माँ ने उनको इंसानो के साथ रहने के लिए धरती पर भेजा था। ताकि ओ सही मायनी में परी बनना सिख सकें। ओ तीनो अपना घर चलाने के लिए इंसानो की तरह ही फूलो की दूकान पर फूल पहुंचाने का काम करती थी। एक दिन की बात है उस दिन मौसम भी बहुत खूबसूरत था , जिससे उनका मन खेलने का किया। इसलिए ओ तीनो एक सुनसान जगह पर चली जाती है जहाँ कोई भी इंसान न हो। वहां जाकर तीनो अपने असली पारी रूप में आकर खेलने लगती है। उनमे से एक पारी दूसरे पारी से पूछती है की तुम्हे क्या चाहिए ? तो दूसरी परी कहती है की मुझे थोड़ी सी सूरज की रोशनी चाहिए। फिर ओ पारी उसे रोशनी लाकर दे देती है। फिर दुबारा से पहली पारी पूछती ही की और क्या चहिये ? तब फिर से ओ परी कहती है की थोड़ा सा शहद और माँ के हाथ का प्यार भरा अहसास। तो ये भी लाकर दे देती है। फिर तीनो परियां वहां से जाने लगती है , लेकिन फिर एक परी को याद आता है और ओ कहती है ओह ओस की बून्द तो भूल ही गयी अभी लेकर आती हूँ। इतना कहकर ओ ओस की बून्द लाने
Comments
Post a Comment